97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन

97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत, लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन

नई दिल्ली: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड की शुरुआत हो गई है. लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर का आयोजन किया जा रहा है. इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन अवॉर्ड होस्ट कर रहे हैं.

भारत की तरफ से 'अनुजा' भी शॉर्ट फिल्म के लिए नॉमिनेट है. एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में 'अनुजा' फिल्म बनी है. किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड जीता है.

2024 में रिलीज फिल्म 'फ्लो' को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है. 'द सब्सटेंस' ने बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का अवॉर्ड जीता है. सीन बेकर ने बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता है.