महाराष्ट्र और दिल्ली में सफलता के बाद बिहार में प्रयोग, भाजपा ने 'लाडली लक्ष्मी' योजना की प्रस्तावित

महाराष्ट्र और दिल्ली में सफलता के बाद बिहार में प्रयोग, भाजपा ने 'लाडली लक्ष्मी' योजना की प्रस्तावित

नई दिल्लीः महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली में सफलता के बाद बिहार में प्रयोग की कोशिश है. महिलाओं को कैश इंसेंटिव स्कीम ही भाजपा की रणनीति का स्तंभ है. ऐसे में भाजपा ने बिहार में भी 'लाडली लक्ष्मी' योजना प्रस्तावित की है. हालांकि बिहार में महिलाओं को वोट बैंक बनाने की सोच नीतीश कुमार की थी. नीतीश कुमार ने महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देना शुरू किया था.

साथ ही नीतीश ने स्कूल की छात्राओं को साइकिल की सौगात दी. और 2016 में महिलाओं की मांग पर बिहार में नशाबंदी लागू की. वैसे नीतीश ने महिलाओं को सीधे कैश इंसेंटिव देने की सोच को नहीं अपनाया है. लेकिन अब सभी सियासी दल महिलाओं के वोट बैंक के महत्व का समझ गए हैं.