प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा, माधव नेत्रालय की एक्सटेंशन बिल्डिंग की नींव रखी, कहा-बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना हमारी प्राथमिकता 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरा, माधव नेत्रालय की एक्सटेंशन बिल्डिंग की नींव रखी, कहा-बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना हमारी प्राथमिकता 

नागपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नागपुर दौरे पर है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माधव नेत्रालय की एक्सटेंशन बिल्डिंग की नींव रखी. माधव नेत्रलाय लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाता रहेगा. लोगों को सस्ती दवाई पहुंच रही है. बेहतर स्वास्थ्य सेवा देना हमारी प्राथमिकता है. जीवन जीने की गरिमा से कोई वंचित नहीं रहे. देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ रही. आयुष्मान योजना से लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है. 10 में गांव में आरोग्य मंदिर बन रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माधव नेत्रालय की एक्सटेंशन बिल्डिंग की नींव रखी. पीएम मोदी ने मराठी में गुड़ी पाड़वा की शुभकामनाएं दी. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन विशेष है. RSS के गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष भी पूरे हो रहे. आज दीक्षाभूमि पर डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर को नमन किया. माधव नेत्रालय लोगों के जीवन में प्रकाश फैलाता रहेगा.

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ये हमारी प्राथमिकता:

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संघ सेवा के इस पवित्र तीर्थ नागपुर में आज हम एक पुण्य संकल्प के सेवा विस्तार के साक्षी बन रहे हैं. अभी हमने माधव नेत्रालय के कुल गीत में सुना, अध्यात्म, ज्ञान, गौरव गुरुता का ये अद्भुत विद्यालय है, मानवतारत है ये सेवा मंदिर कण कण में देवालय है.माधव नेत्रालय एक ऐसा संस्थान है जो अनेक दशकों से पूज्य गुरूजी के आदर्शों पर लाखों लोगों की सेवा कर रहा है. देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ये हमारी प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत के कारण आज करोड़ों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. हजारों जन-औषधि केंद्र देश के गरीबों को, मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं। इससे देशवासियों के हजारों करोड़ रुपए बच रहे हैं.

बीते 10 साल में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने:

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 साल में गांवों में लाखों आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं.जहां लोगों को प्राथमिक इलाज मिल रहा है. हम अपने देश का इतिहास देखें तो सैकड़ों वर्षों की गुलामी, इतने आक्रमण, भारत की सामाजिक संरचना को मिटाने की इतनी क्रूर कोशिशें, लेकिन भारत की चेतना कभी समाप्त नहीं हुई, उसकी लौ जलती रही. कठिन से कठिन दौर में भी भारत में चेतना को जागृत रखने वाले नए-नए सामाजिक आंदोलन होते रहे. भक्ति आंदोलन का उदाहरण हम सभी को पता है. मध्यकाल के उस कठिन कालखंड में हमारे संतों ने भक्ति के विचारों से हमारी राष्ट्रीय चेतना को नई ऊर्जा दी.

आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ये दिन बहुत विशेष:

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र यज्ञ के इस पावन अनुष्ठान में मुझे आज यहां आने का सौभाग्य मिला है. आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का ये दिन बहुत विशेष है. आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है. देश के अलग अलग कोनों में आज गुड़ी पड़वा, उगादी और नवरेह त्योहार भी मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज भगवान झूलेलाल जी और गुरु अंगद देव जी का अवतरण दिवस भी है. ये हमारे प्रेरणापुंज परम पूज्यनीय डॉ साहब की जयंती का भी अवसर है. इसी साल आरएसएस की गौरवशाली यात्रा का 100 वर्ष भी पूरे हो रहे हैं. आज इस अवसर पर मुझे स्मृति मंदिर जाकर पूज्य डॉ. साहब और पूज्य गुरुजी को श्रद्धांजिल अर्पित करने का सौभाग्य मिला है. अगले ही महीने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती भी है. आज मैं दीक्षाभूमि पर बाबा साहेब को नमन किया है और उनका आशीर्वाद भी लिया है. मैं इन विभूतियों को नमन करते हुए देशवासियों को नवरात्रि और सभी पर्वों की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.