नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू यादव की सरकार ने बिहार में क्या किया?
लालू यादव की सरकार ने पूरे राज्य में चारा घोटाला करके देश और दुनिया में बिहार को बदनाम किया। बिहार के इतिहास में उनकी सरकार को हमेशा 'जंगल राज' के रूप में जाना जाएगा. लालू यादव ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.
मोदी सरकार ने सहकारिता में बहुत काम किया. नीतीश कुमार के कार्यकाल में हर गांव में सड़क, बिजली और नल का पानी पहुंचा है. आज पीएम मोदी ने बिहार के गरीबों को घर, शौचालय, पानी, दवाई और राशन देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है.