प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव, सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीब से नहीं रखा कोई वास्ता

प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव, सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नारे दिए, लेकिन गरीब से नहीं रखा कोई वास्ता

कोटा: कोटा में प्रदेश स्तरीय युवा एवं रोजगार उत्सव आयोजित किया जा रहा है युवा एवं रोजगार उत्सव में मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर शुभारंभ किया. कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे. सीएम भजनलाल ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के मन में पेपर लीक से आने वाली पीड़ा को हमने समझा. हमने कहा नहीं होने देंगे एक भी पेपर लीक और हर साल 1 लाख नौकरियां देंगे. युवा-दक्षता नीति-2025 कोटा से जारी की, क्योंकि कोटा से शुभ शुरुआत होती है. कोटा में मथुराधीशजी प्रभु विराजमान हैं. श्रीकृष्ण गमन पथ भी कोटा से ही होकर जाता हैं

राइजिंग राजस्थान में 35 लाख करोड़ के MoU हुए हैं. इसी माह 3 लाख करोड़ का निवेश आएगा. जमीन पर 6 लाख नौकरियां और सृजित होगी. हमने एक ही साल में युवा और स्किल समेत 16 नीतियां बनाई हैं. कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नारे दिए लेकिन गरीब से कोई वास्ता नहीं रखा. अन्तयोदय का भाव लेकर अब हमारी सरकार नीति बनाकर काम कर रही. 

एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू करने का ऐलानः
लोकसभा स्पीकर बिरला ने कोटा एयरपोर्ट निर्माण प्रक्रिया तेज करने के लिए सीएम का आभार जताया. बिरला ने 2 माह बाद एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सीएम ने राजस्थान समिट से देश-दुनिया को प्रदेश में निवेश का न्यौता दिया हैं. 

खोला सौगातों का पिटाराः
युवा एवं रोजगार उत्सव में सीएम ने प्रदेश के लिए सौगातों का पिटारा खोला. मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना-2025 जारी की. राजस्थान युवा नीति -2025 और राजस्थान स्किल पॉलिसी-2025 भी जारी की. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता खेल प्रशिक्षकों के भू-आवंटन की नीति जारी की. नई किरण नशामुक्ति योजना,अटल ज्ञान केंद्र को लेकर भी निर्देशिका जारी की. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी समारोह में मौजूद रहे.