उदयपुर के फतेह सागर झील में पलटी नाव, पर्यटकों से भरी नाव पलटने से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे 24 पर्यटक

उदयपुर के फतेह सागर झील में पलटी नाव, पर्यटकों से भरी नाव पलटने से मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे 24 पर्यटक

उदयपुर: उदयपुर के फतेह सागर झील में सोमवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पर्यटन की दृष्टि से मशहूर इस झील में पर्यटकों से भरी एक नाव असंतुलित होकर पलट गई. घटना के समय नाव में करीब 24 पर्यटक सवार थे. नाव पलटते ही हड़कंप मच गया. 

हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों को स्थानीय गोताखोरों और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से सुरक्षित बचा लिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर के समय हुई, जब पर्यटक झील की सैर कर रहे थे.

नाव में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, जिसके कारण अचानक संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई. घटना के बाद झील के किनारे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. उदयपुर प्रशासन और पुलिस की टीम ने भी तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया. सभी यात्रियों को झील से बाहर निकालने में तेज़ी दिखाई गई.