राजसमंद जिले में एक दर्दनाक घटना, हवन करते समय मधुमक्खियों ने किया हमला, यजमान की हुई मौत, महिला और पंडित भी घायल

राजसमंद जिले में एक दर्दनाक घटना, हवन करते समय मधुमक्खियों ने किया हमला, यजमान की हुई मौत, महिला और पंडित भी घायल

राजसमंद: राजसमंद जिले के ताल गांव में एक दर्दनाक घटना हुई. हवन करते समय नीम के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों पर अचानक हमला कर दिया. घटना में मुख्य यजमान की मौत हो गई, जबकि पंडित और यजमान की पत्नी घायल हो गई. 

जानकारी के मुताबिक बुधवार को देवगढ़ थाना क्षेत्र के ताल निवासी सुरेश जैन और उनकी पत्नी अपने बाड़े में स्थित स्थानक पर यज्ञ करवा रहे थे तभी नीम के पेड़ पर बैठी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.सुरेश जैन का शरीर भारी होने से वह भाग नहीं पाया, तो उनकी पत्नी का साड़ी होने से बचाव हो गया. 

गांव के 10 12 अन्य लोगों को भी मधुमक्खियां ने डंक मारा. शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए और घायल सुरेश जैन को ताल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज कर भीम अस्पताल पहुंचाया. जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शव भीम अस्पताल पहुंचाया गया है. सूरेश जैन के पुत्र की 15 अप्रैल को शादी है ऐसे में घटने से खुशियां मातम में बदल गई.