VIDEO: कांग्रेस संगठन में बदलाव और नियुक्तियों का दौर हुआ शुरू, जल्द बदले जाएंगे कईं राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस ने संगठन में नियुक्तियां शुरु कर दी है.उड़ीसा पीसीसी चीफ और आदिवासी कांग्रेस विभाग में नियुक्ति के ऑर्डर भी जारी हो चुके है.जल्द ही कईं राज्यों के पीसीसी चीफ और प्रभारी बदले जाएंगे.इसके अलावा अन्य बड़े बदलाव की भी चर्चा जोरों पर है.संभवत इसी माह में बदलाव हो सकते है. आखिरकार कांग्रेस में लंबे समय से लंबित बदलाव की कवायद अब शुरु हो चुकी है.दिल्ली चुनाव समाप्त होते ही कांग्रेस ने फेरबदल शुरु कर दिया है.उड़ीसा में भक्त चरण दास को नया कप्तान बनाया गया है.आदिवासी कांग्रेस विभाग में राष्ट्रीय चेयरमैन के भी ऑर्डर जारी हो चुके हैं.जल्द ही बड़े बदलाव की सूचियां भी सामने अब आ सकती है.
                                     
टीम खड़गे यानि AICC में होगा विस्तार:
-चार से पांच नए AICC महासचिव बनाए जा सकते है
-कुछ नेताओं को बनाया जाएगा राष्ट्रीय सचिव
-नए चेहरे भूपेश बघेल,गहलोत,बीवी श्रीनिवास,कृष्णा अल्लावरु
-जिग्नेश मेवानी,मीनाक्षी नटराजन और अजय लल्लू हो सकते है AICC में शामिल
-7 राज्यों के बदले जा सकते है पीसीसी चीफ
-महाराष्ट्र, हरियाणा,हिमाचल, तमिलनाडु और असम को मिल सकते है नए कप्तान
-कईं राज्यों को मिलेंगे नए प्रदेश प्रभारी 
-बिहार,पंजाब,तमिलनाडु,तेलंगाना,उत्तराखंड,मध्यप्रदेश
-असम और उड़ीसा के प्रभारी बदले जा सकते हैं
-हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की होगी नियुक्ति
-आधा दर्जन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की होगी नियुक्ति
-अग्रिम संगठनों और विभाग-प्रकोष्ठों में भी होगा बदलाव

राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव के बाद प्रदेश इकाइयों में भी संगठन में फेरबदल होगा.स्टेट लेवल पर अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष के साथ लंबे समय से पेंडिंग विभागों के गठन को भी हाईकमान हरी झंडी दे देगा.साथ ही निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने और नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति जैसे बदलाव भी होंगे.पिछले दिनों बेलगावी में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में संगठन में अगले 100 दिनों के भीतर बदलाव करने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इन बदलावों के मद्देनजर बड़े फैसलों पर सभी की नजरे टिकी रहेगी.खासतौर से क्या AICC संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल बरकरार रहेंगे या फिर किसी दूसरे नेता को मौका मिलेगा.वहीं प्रियंका गांधी की क्या भूमिका होगी.साथ ही अशोक गहलोत और भूपेन्द्र हुड्डा के नए रोल को लेकर भी सभी को इंतजार है.