नई दिल्ली: CPP की आम सभा की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि कल, वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित किया गया, और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है. विधेयक को प्रभावी रूप से जबरन पारित किया गया है.
हमारी पार्टी की स्थिति स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर एक खुला हमला है. यह हमारे समाज को स्थायी ध्रुवीकरण की स्थिति में रखने की भाजपा की जानबूझकर बनाई गई रणनीति का हिस्सा है. देश की अर्थव्यवस्था बुरी हालत में है.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास:
लोकसभा में कल 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हो गया. 520 सांसदों ने वोटिंग में भाग लिया. इस बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट डाला वहीं 232 ने विपक्ष में वोट डाला.
आज राज्यसभा में पेश होगा बिल:
वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में पेश होगा. इसके चर्चा के लिए 8 घंटे का वक्त मुकर्रर किया गया है. आज दोपहर 1 बजे के राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा शुरू होगी. इस बिल पर सरकार की तरफ से जेपी नड्डा बोलेंगे. बिल पर चर्चा के लिए कांग्रेस को करीब 45 मिनट का समय मिलेगा.