बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटने से दो युवकों की मौत, दो लोग घायल  

बाड़मेर में एक दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित कार पलटने से दो युवकों की मौत, दो लोग घायल  

बाड़मेर: बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और बुजुर्ग महिला घायल हो गए. जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसे की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे.

बाड़मेर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुर्जा फांटे के पास हुई. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.

अस्पताल में चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. घायलों में एक बुजुर्ग महिला और एक बच्चा भी शामिल है, जिनका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी बलभद्र सिंह मय पुलिस टीम जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी जुटाई.

डीएसपी रमेश शर्मा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र कुर्जा फांटा के पास एक हादसा हुआ है और घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल मुकेश और फूसाराम की मौत हो गई है. मृतकों के शव मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं. घायल महिला और बच्चे का इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी है.