राजस्थान में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक ड्रेस की तैयारी, जल्द सरकार कर सकती है लागू ! 

जयपुर: तो क्या अब राजस्थान के शिक्षकों की ड्रेस भी SAME-SAME होगी ? राजस्थान सरकार सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लिए जल्द एक ड्रेस लागू कर सकती है. पहले बच्चों की एक सामान ड्रेस करने पर चर्चाएं थी. विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण के लिए शिक्षा विभाग इस पर विचार कर रहा है. शिक्षक संगठन भी इस विचार के समर्थन में है. शिक्षा विभाग फिलहाल इस प्रस्ताव की व्यवहारिकता का अध्ययन कर रहा है.

महाराष्ट्र और असम के बाद शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने वाला तीसरा राज्य राजस्थान बनेगा. इसी शैक्षणिक सत्र से सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में लागू करने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में सलाह दी थी. शिक्षकों को साधारण और शालीन वस्त्र पहनने की सलाह दी थी. कहा कि शिक्षकों के पहनावे का प्रभाव छात्रों पर पड़ता है. इसलिए एक निश्चित ड्रेस कोड से विद्यालय में अनुशासन और सकारात्मक माहौल बनाया जा सकता है. 

वर्ष 2017 में वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में भी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की बात थी, लेकिन अंतिम निर्णय तक बात नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार इसी शैक्षणिक सत्र से शिक्षकों के लिए ये नया फरमान आ सकता है. सरकार की इस पहल की शिक्षकों और शिक्षा विभाग अधिकारियों के बीच चर्चाएं जारी है.