जयपुर: चूरू में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ा ट्रैप किया है. वाणिज्यकर विभाग के ACTO महेश कुमार को रिश्वत लेते ट्रैप किया. साथ ही ICTO नरेंद्र सिंह ट्रैप हुआ. ACB ने दोनों को एक लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया.
परिवादी की फर्म डिफाल्टर नहीं करने की एवज में घूस मांगी थी. DSP शब्बीर खान ने कार्रवाई को अंजाम दिया. DIG राजेश सिंह सुपरविजन कर रहे. ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में कार्रवाई हुई.
चूरू में ACB का बड़ा ट्रैप:
-वाणिज्यकर विभाग का ACTO महेश कुमार ट्रैप
-साथ ही ICTO नरेंद्र सिंह हुआ ट्रैप
-ACB ने दोनों को एक लाख की रिश्वत लेते किया ट्रैप
-परिवादी की फर्म डिफाल्टर नहीं करने की एवज में मांगी थी घूस
-DSP शब्बीर खान ने दिया कार्रवाई को अंजाम
-DIG राजेश सिंह कर रहे सुपरविजन
-ACB डीजी रविप्रकाश मेहरड़ा,
-ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश में कार्रवाई