ACB का ऑपरेशन 40 प्लस, JDA में अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर रेड जारी

ACB का ऑपरेशन 40 प्लस, JDA  में अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर रेड जारी

जयपुर: ACB का ऑपरेशन 40 प्लस में JDA  में अधीक्षण अभियंता अविनाश शर्मा के ठिकानों पर रेड जारी है. ACB की 5 और टीमें JDA पहुंची हैं. JDA के अलग-अलग जोनों में ACB की टीम पहुंची है. 

टीमें दस्तावेज खंगालने का कार्य कर रही है. अब आरोपी के 13 ठिकानों पर सर्च चल रहा है. वहीं हिम्मत नगर स्थित घर की तलाशी में अब तक 12 लाख रुपए मिल चुके हैं.