चित्तौड़गढ़ में ACB की कार्रवाई, लसाड़िया थाने के कांस्टेबल को किया ट्रैप

चित्तौड़गढ़ में ACB की कार्रवाई, लसाड़िया थाने के कांस्टेबल को किया ट्रैप

चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लसाड़िया थाने के कांस्टेबल किशनलाल को ट्रैप किया है. 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने कांस्टेबल किशनलाल को ट्रैप किया है. 

शराब के ठेके से SHO के नाम से मंथली लेते हुए ट्रैप किया गया है. ASP विक्रम सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.