देवस्थान में मूर्तियां खंडित करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

जयपुरः DCP ईस्ट तेजस्वनी गौतम को सफलता मिली है. देवस्थान में मूर्तियां खंडित करने के मामले का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोपी राजापार्क स्थित एक कैफे का मालिक है. 

पिछले कुछ समय से आरोपी आर्थिक संकट से जूझ रहा था. अपने दोस्त डेनियल से मिलने सांगानेर इलाके की होटल में आया था. वहां से लौटते वक्त रास्ते में मंदिर आया था. खुद के साथ हुए आर्थिक घाटे को लेकर वो ईश्वर को कोसने लगा और उसी गुस्से में आरोपी सिद्धार्थ ने मूर्तियों में तोड़फोड़ कर दी. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि कल सांगानेर थाना इलाके में घटना हुई थी.