गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का मुख्य हैंडलर आदित्य उर्फ टोनी गिरफ्तार, AGTF ने शातिर को शारजाह दुबई में दबोचा

गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का मुख्य हैंडलर आदित्य उर्फ टोनी गिरफ्तार, AGTF ने शातिर को शारजाह दुबई में दबोचा

जयपुर: AGTF ने गैंगस्टर लॉरेंस और रोहित गोदारा का मुख्य हैंडलर आदित्य उर्फ टोनी गिरफ्तार किया है. AGTF ने शातिर को शारजाह दुबई में दबोचा. आदित्य गैंग के लिए डिब्बा कॉलिंग का काम करता है . देश में मौजूद गैंग के गुर्गों को समय-समय पर पैसे पहुंचाना और गैंग को ऑपरेट करने का काम करता है. 

एक महीने पहले पुलिस निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह और चित्रकूट थाना प्रभारी मनीष शर्मा दुबई गए थे. और दुबई में 10 दिन रुककर टोनी को ट्रेस किया था.   और शातिर की जानकारी दुबई पुलिस से शेयर कर जयपुर लौटे थे.  

 

राजस्थान सरकार से अनुमति लेकर अब शातिर बदमाश को दुबई में गिरफ्तार किया गया है. आज आदित्य उर्फ टोनी को दुबई से जयपुर लाया जाएगा. ADG क्राइम दिनेश MN के निर्देशन में सफलता मिली है.