नई दिल्ली: भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद हो गया. शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया. Apple और Google एप स्टोर से ये एप गायब हो गया.
भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2025
शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया, Apple और Google एप स्टोर से गायब हो गया इस एप को...#FirstIndiaNews #TikTok #tiktokban #America #TiktokBanInAmerica pic.twitter.com/C7JKPZ7nbI
दरअसल, आज से अमेरिका में एक कानून लागू होने वाला है. ऐसे में 17 करोड़ अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप को बंद करना आवश्यक है. देर रात को यूजर्स के पास एप बंद होने का मैसेज आया.