भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद, शनिवार देर रात एप ने काम करना बंद कर दिया

भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद, शनिवार देर रात एप ने काम करना बंद कर दिया

नई दिल्ली: भारत के बाद अब अमेरिका में भी TikTok बंद हो गया. शनिवार देर रात एप ने अमेरिका में काम करना बंद कर दिया. Apple और Google एप स्टोर से ये एप गायब हो गया.

दरअसल, आज से अमेरिका में एक कानून लागू होने वाला है. ऐसे में 17 करोड़ अमेरिकियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एप को बंद करना आवश्यक है. देर रात को यूजर्स के पास एप बंद होने का मैसेज आया.