विमान के अंदर यात्रियों का हंगामा, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मुंबई जाने वाली फ्लाइट को किया रद्द

विमान के अंदर यात्रियों का हंगामा, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मुंबई जाने वाली फ्लाइट को किया रद्द

जयपुर : विमान के अंदर यात्रियों ने हंगामा कर दिया है. 5 घंटे इंतजार करने के बाद यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मुंबई जाने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया है. 

ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के अंदर यात्रियों ने हंगामा मचा दिया. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1215 का मामला है. जयपुर से सुबह 9:25 बजे फ्लाइट मुम्बई जाती है. सुबह 9:30 बजे यात्रियों की फ्लाइट में बोर्डिंग हो गई थी. 

 

इसके बाद 5 घंटे तक यात्रियों को विमान के अंदर बिठाए रखा. लेकिन तकनीकी खराबी बता फ्लाइट रवाना नहीं हो सकी. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम नहीं किया. यात्री दूसरे विमान का इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं.