जयपुर: राजस्थान विधानसभा में सोमवार को सर्वदलीय बैठक होगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री के बजट पेश करने से पहले यह बैठक हो रही है. अमूमन सत्र के शुरुआत से पहले एक सर्वदलीय बैठक होती है.
#Jaipur: बजट को सुचारू चलाने के लिए बैठक
— First India News (@1stIndiaNews) February 16, 2025
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बैठक बुलाई, कल सदन में अपने चैंबर में बैठक बुलाई, हालांकि इसे सर्वदलीय बैठक नहीं कहा जा रहा...#RajasthanWithFirstIndia @VasudevDevnani @RajAssembly @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/4hOodb6gPU
लेकिन इस सत्र में दूसरी बार सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. दरअसल राज्यपाल अभिभाषण की डिबेट में नेता प्रतिपक्ष का भाषण नहीं हुआ था. किरोड़ीलाल मामले पर सदन में विपक्ष का गतिरोध था. ऐसे में सदन को सुचारू चलाने के लिए अध्यक्ष ने बैठक बुलाई.