VIDEO: राजस्थान कांग्रेस संगठन होगा अब डिजिटल, एक क्लिक पर कांग्रेस संगठन की मिलेगी अब सारी डिटेल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस संगठन से जुड़ी अब सारी जानकारी जल्द एक क्लिक पर मिलेगी. कांग्रेस ऊपर से लेकर नीचे तक अपनी सारी डिटेल को अब डिजिटल करने जा रही है. पीसीसी पदाधिकारी से लेकर बूथ अध्यक्ष का फिर सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन अवेलेबल रहेगी. कांग्रेस का वॉर रुम इस सारी कवायद को अंजाम देने में फिलहाल जुटा हुआ है. 

तकनीक के इस दौर में अब हर सेक्टर हाईटेक होता जा रहा है. ऐसे में भला सियासी दल भी पीछे क्यों रहेगा. लिहाजा कांग्रेस पार्टी ने भी अब अपने संगठन की सारी जानकारी को एक प्लेटफार्म पर लाने की कवायद शुरु कर दी है. अभी कांग्रेस के अधिकतर संगठन की जानकारी कागजों में ही कैद है. ऐसे में निचले स्तर तक पार्टी का मैसेज प्रॉपर नहीं पहुंच पा रहा है. लिहाजा पीसीसी वॉर रुम ने संगठन को पूरा डिजिटल करने का काम शुरु कर दिया है.

-राजस्थान कांग्रेस संगठन होगा डिजिटल-   
- अब एक क्लिक पर कांग्रेस संगठन की मिलेगी सारी डिटेल
- पीसीसी से लेकर बूथ लेवल का डेटा रहेगा अवेलेबल
- अभी सिर्फ पीसीसी,जिलाध्यक्ष,विधायक और सांसदों की डिटेल है उपलब्ध
- मंडल,ब्लॉक औऱ बूथ स्तर का डेटा जल्द होगा अब ऑनलाइन
- पदाधिकारियों की हर जानकारी मिलेगी फिर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर
- गांव,क्षेत्राधिकार,सोशल मीडिया लिंक,ईमेल,फोटो औऱ मोबाइल नंबर होंगे डिटेल में
- फिर बैठकों की होगी ऑनलाइन अटेंडेंस की प्रक्रिया शुरु

फिलहाल मंडल औऱ ब्लॉक लेवल के संगठन के डेटा को ऑनलाइन करने का काम प्रोग्रेस में है. पीसीसी वॉर रुम इस काम को अंजाम देने में जुटा हुआ है. कांग्रेस में टोटल 400 ब्लॉक अध्यक्ष औऱ 2 हजार 200 मंडल है. इनकी डिटले को डिजिटल करने का लगभग 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. उसके बाद 54 हजार बूथों के डेटा जुटाने का काम शुरु होगा. यह सब होने के बाद पीसीसी की अधिकृत वेबसाइट औऱ एप पर इस रिकॉर्ड को अपलोड किया जाएगा.

 

ताज्जुब की बात है कि तकनीक और डिजिटल के जमाने में कांग्रेस अभी इस काम में काफी फिसड्डी साबित हुई. सोशल मीडिया के दौर में अपने पदाधिकारियों तक मैसेज कन्वे करने के लिए जाहिर सी बात है कि उससे जुड़ी सारी डिटेल एक क्लिक पर होना बेहद जरूरी है. लेकिन देर आए दुरुस्त आए. अब अगले कुछ माह में कांग्रेस इस काम को कंप्लीट करने में जुट गई है.