जयपुरः अन्य सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन के लिए प्रक्रिया एक बार फिर आगे बढ़ी है. जहां 2023 के 4 रिक्त पदों के लिए स्क्रूटनी किए गए बीस अधिकारियों का रिकॉर्ड यूपीएससी को भेजकर जल्द इंटरव्यू की तिथि की उम्मीद की जा रही है. तो वहीं 2024 के 4 रिक्त पदों को भरने के लिए आए 60 से ज्यादा आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए जल्द स्क्रूटनी कमेटी का गठन होगा और प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.
नॉन स्टेट सिविल सेवा से आईएएस में प्रमोशन के जरिये चयन की 2023 और 2024 की प्रक्रिया अगले माह के अंत तक सिरे चढ़ने की उम्मीद है.
2023 के रिक्ति वर्ष के लिए प्रक्रिया
पिछली सरकार में रिटायर्ड आईएएस वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में बनी स्क्रूटनी कमेटी ने बीस नाम तय किए थे.
इस प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी और सुप्रीम कोर्ट ने इसमें फैसला देते हुए प्रक्रिया को सही बताते हुए पक्षकार के खिलाफ जुर्माना लगाया था.
इसके बाद पुरानी प्रक्रिया को फिर शुरू किया गया.
ये हैं संभावित दावेदारों के नाम
सूत्रों अनुसार इन नामों में लेखा सेवा से सुरेश वर्मा और अमिता शर्मा,.परिवहन सेवा से प्रवीण चारण और धर्मेंद्र,सहकारिता सेवा से भोमाराम, शुधोधन उज्ज्वल,कृषि सेवा से राजेन्द्र सिंह और राशिद खान सांख्यिकी सेवा से नरेंद्र कुमार मेघनानी व नीतीश शर्मा,PHED से भूपेंद्र सिंह देथा व मुकेश कुमार मीणा,विधि सेवा से रमजान अली,आईटी व संचार सेवा से योगेंद्र कुमार जैन,जल संसाधन से अनिल अंबेश,चिकित्सा सेवा से डॉक्टर पूनम प्रसाद,पीडब्ल्यूडी सेवा से संगीत कुमार,बीमा व प्रावधायी निधि सेवा से नरेश गोयल, कृषि विपणन से केसर सिंह और कॉलेज शिक्षा से श्यामसुंदर ज्यानी हैं शामिल
जून 2023 में हुई स्क्रूटनी में नाम तय करके भेजे थे राज्य सरकार ने
इसमें पीडब्ल्यूडी से संगीत कुमार की एसीआर और जल संसाधन से अनिल अंबेश की आईपीआर संबंधी रिकॉर्ड मांगे जाने पर फिर भेजा गया और अब यूपीएससी से इंटरव्यू की तिथि आएगी.
2024 के रिक्ति वर्ष के लिए प्रक्रिया
2024 के 4 रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
करीब 60-65 आवेदन आ चुके हैं जिनकी स्क्रूटनी के लिए जल्द स्क्रूटनी कमेटी का गठन होगा.
इसके बाद छांटे गए बीस नामों को उनके एसीआर और आईपीआर रिकॉर्ड सहित यूपीएससी भेजा जाएगा और इंटरव्यू की तिथि मांगी जाएगी.
अगर इन दोनों सालों की प्रक्रिया जल्द हुई तो जल्द आईएएस अधिकारियों के बेडे में और इजाफा हो सकेगा.