जयपुर: अपूर्वा मखीजा का नाम आईफा प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया है. आईफा की ओर से जानकारी दी गई. अब वह अधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं है.
बता दें कि इंडियाज गोट लेटैंट शो में अभद्र भाषा और टिप्पणियों से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा चर्चा में आई थी. IIFA में शामिल अश्लील कमेंट करने वाली अपूर्वा को राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी थी.
राजपूत करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कहा था कि हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां सबक सिखाएंगे.
डबोक एयरपोर्ट की धरती पर ये उतरेंगे, वहीं से इनका बहिष्कार होना शुरू हो जाएगा. अपूर्वा मखीजा को एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने देंगे. नहीं तो परिणाम बहुत भयंकर होगा.
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा का विरोध
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2025
अपूर्वा मखीजा का नाम IIFA प्रचारकों की सूची से हटाया, अपूर्वा अब अधिकारिक रूप से IIFA प्रचारकों की सूची में शामिल.... #FirstIndiaNews #samayraina #RanveerAllahbadia #IIFA #ApoorvaMukhija pic.twitter.com/pH08jlTOOE