नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है. रामबन की गहरी खाई में सेना की गाड़ी गिरी है. इस हादसे में सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं. सेना का काफिला उधमपुर से श्रीनगर जा रहा था इसी दौरान ये हादसा हो गया.
मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है. सेना, पुलिस, SDRF और स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.