जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूर्णत: निराधार हैं. असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों में कांग्रेस को हरवाने का काम किया है जहां उनका कोई आधार ही नहीं था परन्तु केवल कांग्रेस के वोट काटने के उद्देश्य से आप वहां जाकर चुनाव लड़ी.
गुजरात, गोवा, उत्तराखंड में जहां कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी एवं भाजपा की हालत खराब थी वहां आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने पहुंच गई और कांग्रेस के वोटों को बांटा जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. इन जगहों पर आप के अधिकतर जीते या हारे उम्मीदवार बाद में भाजपा समेत दूसरी पार्टियों में चले गए. यानी ये केवल चुनाव में कांग्रेस का नुकसान करने के लिए ही लड़े थे.
मेरा मानना है कि दिल्ली में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़कर आगे के लिए अपनी भूमिका तैयार की है. मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में कांग्रेस प्रमुख विपक्ष की भूमिका निभाएगी एवं अभी से आने वाले चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेगी. आम आदमी पार्टी से अब जनता का भरोसा उठ चुका है.
अशोक गहलोत ने आप पार्टी पर साधा निशाना
— First India News (@1stIndiaNews) February 12, 2025
कहा-'आप पार्टी द्वारा कांग्रेस पर उन्हें हरवाने के आरोप पूर्णत: निराधार हैं, असलियत में तो आम आदमी पार्टी ने कई राज्यों...#Congress #AshokGehlot @ashokgehlot51 @dineshdangi84 pic.twitter.com/n3NVqagTgi