विधानसभा की कार्यवाही शुरू; विधानसभा में चल रही विपक्ष की नारेबाजी, स्पीकर वासुदेव देवनानी पहुंचे आसन पर

विधानसभा की कार्यवाही शुरू; विधानसभा में चल रही विपक्ष की नारेबाजी, स्पीकर वासुदेव देवनानी पहुंचे आसन पर

जयपुर: विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी चल रही है. स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर पहुंच गए हैं. वहीं विधानसभा के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. 

PCC महासचिव जसवंत गुर्जर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी को भी हिरासत में लिया गया है. नेताओं को आंदोलन स्थल से दूर थानों में ले जाया जा रहा है. 

कांग्रेस के प्रदर्शन में फिर संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता फिर से विधानसभा कूच की कोशिश में है. पुलिस बैरिकेड्स पर रोकने की कोशिश कर रही है. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प की स्थिति बन रही है.

विधानसभा में कांग्रेस विधायक धरने पर मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही है. कांग्रेस में जूली और डोटासरा के बीच वर्चस्व की जंग जारी है.

 

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमें वार्ता के लिए बुलाया गया है. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने हमें बुलाया है. हमने बात मानी इसके बावजूद हठधर्मिता कर रहे हैं. जान चली जाए लेकिन हम झुकेंगे नहीं.