जयपुर: बाबा श्याम की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. 28 फरवरी से 11 मार्च तक फाल्गुनी लक्खी मेला आयोजित होगा. महाकुंभ की तर्ज पर प्रशासन की ओर से मेले का गूगल रुट तैयार किया जाएगा. QR कोड को सोशल मीडिया के साथ विभिन्न स्थानों पर चस्पा किया जाएगा.
भक्तों के आवागमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए AI की मदद भी ली जाएगी. मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के श्याम दर्शन करने की संभावना है. मेले में 150 के करीब भंडारे लगेंगे, VIP दर्शनों की व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी. बाबा खाटू श्याम मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहे.
बाबा श्याम की नगरी में आस्था का उमड़ेगा सैलाब:
-28 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित होगा फाल्गुनी लक्खी मेला
-महाकुंभ की तर्ज पर प्रशासन की ओर से मेले का गूगल रुट तैयार किया जाएगा
-QR कोड को सोशल मीडिया के साथ विभिन्न स्थानों पर चस्पा किया जाएगा
-भक्तों के आवागमन में परेशानी नहीं हो इसके लिए AI की मदद भी ली जाएगी
-मेले में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के श्याम दर्शन करने की संभावना
-मेले में 150 के करीब भंडारे लगेंगे, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद
-बाबा खाटू श्याम मेले में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह रहे बंद