बांग्लादेश में फिर बवाल, शेख मुजीबुर्रहमान के घर को किया आग के हवाले, शेख हसीना ने जताई नाराजगी

बांग्लादेश में फिर बवाल, शेख मुजीबुर्रहमान के घर को किया आग के हवाले, शेख हसीना ने जताई नाराजगी

नई दिल्लीः बांग्लादेश में फिर बवाल मच गया है शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग के हवाले कर दिया गया है. ऐसे में मामले में कड़ी नाराजगी जताते हुए शेख हसीना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आवामी लीग पार्टी के समर्थकों को संबोधित किया. किसी ढांचे को मिटाया जा सकता है, इतिहास को मिटाया नहीं जा सकता है. 

मैं बांग्लादेश के लोगों से न्याय चाहती हूं. क्या मैंने अपने देश के लिए कुछ नहीं किया, फिर इतना अपमान क्यों ? चेतावनी देते हुए हसीना ने कहा कि इतिहास अपना बदला लेता है. बता दें कि कल प्रदर्शनकारी ढाका स्थित शेख मुजीबुर्रहमान का घर गिराने पहुंचे थे.