बाड़मेर: बाड़मेर ACB ने सिणधरी में कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार है. पटवारी किशनाराम को 30 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा है. पटवारी ने भूमि कन्वर्जन की एवज में 90 हजार की रिश्वत मांगी.
60 हजार पहले लिए व 30 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ACB के ASP नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है.
#Barmer: ACB की सिणधरी में कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2025
पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, पटवारी किशनाराम को 30 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ा, पटवारी....
Watch Live: https://t.co/MXnn8JcAfM #RajasthanWithFirstIndia #ACB #ACBTrap pic.twitter.com/KE6mq2SUta