BCCI में एक और उपचुनाव ! एक मार्च को बुलाई जनरल बॉडी मीटिंग, चुना जाएगा नया संयुक्त सचिव

BCCI में एक और उपचुनाव ! एक मार्च को बुलाई जनरल बॉडी मीटिंग, चुना जाएगा नया संयुक्त सचिव

नई दिल्लीः BCCI में अब संयुक्त सचिव के पद पर चुनाव होगा. पहले देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव थे. लेकिन 12 जनवरी के चुनाव के साथ ही  सैकिया सचिव बने गए. ऐसे में अब संयुक्त सचिव का पद खाली हो गया है. और इस पर चुनाव कराना होगा.  BCCI ने एक मार्च को जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई है. 

एक मार्च को नया संयुक्त सचिव चुना जाएगा. बंगाल क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के प्रमुख रोहन जेटली मुंबई क्रिकेट संघ के संजय नाइक दौड़ में शामिल है. इससे पहले रोहन जेटली सचिव के पद की दौड़ में भी शामिल थे लेकिन देवजीत सैकिया ने बाजी मारते सचिव बने.