बीयर के कैन पर... हनुमान जी की फोटो, बीयर कंपनी की ये कैसी करतूत ! रह जाएंगे हैरान

जयपुरः कंबोडिया की बीयर कंपनी की अनोखी करतूत सामने आई है. जिसने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल कंपनी ने बीयर के कैन पर भारत के इष्ट देव हनुमान जी की फोटो लगा दी. इतना ही नहीं अपने प्रोडक्ट का नाम भी "हनुमान बेवरेज सोर्स" रख दिया है. इसके साथ ही अपने अन्य लिकर प्रोडक्ट पर भी हनुमान जी की फोटो लगा दी है. 

पूरे ऑस्ट्रेलिया में कंबोडिया से सप्लाई कर धड़ल्ले से यह बीयर बेची जा रही है. इस कंपनी के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में रह रहे सनातनियों में भारी आक्रोश है. सनातनियों ने इसको आस्था के साथ खिलवाड़ माना है. और इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. ऐसे में क्या भारत की कंबोडिया देश से बात एंबेसी करेगी ? क्या इस कंपनी के खिलाफ कोई एक्शन होगा ?