बेंगलुरूः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेंगलुरू दौरे पर है. जहां उन्होंने प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन और अभिनंदन समारोह में शिरकत की. राजस्थान के लोगों ने मुख्यमंत्री ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता की ओर से आपका अभिनंदन. आपके प्यार दुलार और भाव का मैं बखान नहीं कर सकता.
मुझे लग ही नहीं रहा मैं राजस्थान से बाहर हूं. राजस्थानियों ने देश-प्रदेश में अपना लोहा मनवाया है. जहां न पहुंचे बैलगाड़ी वहां पहुंचे मारवाड़ी. देश की GDP में राजस्थानियों का अहम योगदान है. हम सामाजिक सरोकार में विश्वास रखते हैं. प्रवासी राजस्थानी राजस्थान से दूर रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े है.
राजस्थान के विकास में अपना अहम योगदान दे रहे हैं. आप राजस्थान की मिट्टी की खुशबू को संजोए हुए हैं. आपके काम से मुझे ऊर्जा मिलती है. जहां भी गया मारवाड़ी भाई मुझे वहीं मिला है. दुनिया में प्रवासी राजस्थानियों ने प्रतिष्ठा कमाई है.