नई दिल्लीः भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर है. जहां उन्होंने जगतपुरी कृष्ण नगर में चुनाव-प्रचार किया. प्रत्याशी डॉक्टर अनिल गोयल के लिए प्रचार किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में जनसभा में मौजूद सभी माताओं,बहनों का आभार जताया. कहा कि अब की बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
दिल्ली के लोगों को झूठे सपने दिखाने वालों का अंत होने वाला है. पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश में हम सभी को बदलाव नजर आ रहा है. दिल्ली में जो भ्रष्टाचार हुआ है,वो आपके सामने है. मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्री,विधायक भ्रष्टाचार में आखंठ डूबे हैं.
AAP ने वादे पूरे नहीं किएः
हमारी सरकार संकल्प पत्र को पूरा करेगी. AAP ने तो दिल्ली,पंजाब में भी वादे किए थे,लेकिन पूरे नहीं किए. 130 करोड़ रुपए का घोटाला कर दिया, आप महाघोटालेबाज हैं. तीन विधायक घोटालों के आरोप में जेल जा चुके हैं. हम युवा,महिला,किसान और मजदूरों के उत्थान की बात करते हैं.