दांतारामगढ़: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दांतारामगढ़ के प्रेमपुरा डांसरोली में गौ सेवक ईश्वर राम हिंडाला की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि दांतारामगढ़, जयपुर ग्रामीण, नागौर, शेखावाटी का संगम स्थल है. यहां जयकारों की गूंज दूरतलक तक जाती है.
सीएम ने कहा कि जिन्होंने एक किसान की मूर्ति अनावरण में याद किया. ईश्वर जी हिंडाला को नमन करता हूं. उनका पूरा जीवन सादगी के साथ समाज के लिए अटूट ईश्वर जी के हृदय में संकल्प था. गौवंशों की सेवा के साथ समाज में योगदान ईश्वर राम जी हिंडाला ने दिया. किसान वर्ग के आर्थिक सुधार के लिए भी काम किया. किसान मन का साफ होता है. किसान अपने दायित्व को निभाता है. किसान अन्नदाता है. कैसी भी परिस्थिति हो किसान हमेशा अग्रणी अन्नदाता है. सीएम ने आगे कहा कि किसान सम्मान निधि बढ़ाई गई है. किसान वर्ग को प्रत्येक क्षेत्र में लाभ मिले इसके लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.
दिन में भी किसान को लाइट मिले इसके लिए काम प्रारंभ किया है. किसान के लिए सबसे महत्वपूर्ण पानी के लिए काम करके दिखा रहे हैं. राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र में पानी के लिए काम किया है. कांग्रेस हरियाणा में जाकर घोषणा पत्र के जरिए कहती है. राजस्थान को पानी नहीं देना. भाइयों आप बताओ यह कांग्रेस की दोगलापन नीति है. जनता ने भी तय कर दिया कांग्रेस की सरकार नहीं लाएंगे. आज हरियाणा में भाजपा और राजस्थान में भी भाजपा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि राजस्थान में सभी को पानी मिलना चाहिए.
हम आपको विश्वास दिलाते हैं शेखावाटी को यमुना का पानी पिलाएंगे. सिंचाई के लिए भी पानी मिलेगा. हमने प्रदेश के सभी कोनो में पानी के लिए काम किया है. किसान बहुत मेहनत कर बच्चों को पढ़ाता है और कांग्रेस राज में रोज पेपर आउट होते थे. और अब भाजपा के राज में आप देखो एक भी पेपर आउट नहीं हुआ. यह सब संभव हुआ दृढ़ संकल्पित होकर काम करने के चलते. आप मेहनत करे हम आपके सपनों को साकार करेंगे. केंद्र,राज्य की योजना का लाभ अंतिम छोर तक मिले. इसके लिए आप सभी आसपास देखते हुए लाभ पहुंचाएं.
किसान, मजदूर, प्रत्येक वर्ग को लाभ मिले. कांग्रेस जब वोट के लिए आए तब आप पूछना. आपने 70 साल में क्या किया. दांतारामगढ़ की वो धरती है जिसके विधायक भैरों सिंह शेखावत ने प्रदेश का नेतृत्व किया. उन्होंने अंत्योदय योजना के जरिए सभी के लिए काम किया. आज उन्हें भी मैं याद करता हूं. मोदी जी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की तीसरी शक्ति हम सब मिलकर बनाएंगे.