भांकरोटा हादसे की NHAI RO पर गिरी गाज ! राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया

भांकरोटा हादसे की NHAI RO पर गिरी गाज ! राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद डीके चतुर्वेदी को हटाया

जयपुर : भांकरोटा हादसे की NHAI RO पर गाज गिरी है. राज्य सरकार से मिले फीडबैक के बाद NHAI ने RO डीके चतुर्वेदी को हटाया गया है. चतुर्वेदी को जयपुर से हटाकर जीएम टेक्निकल NHAI हेड क्वार्टर दिल्ली भेजा गया है. अब्दुल बासित  अब NHAI के राजस्थान में नए रीजनल ऑफिसर होंगे.

NHAI HQ में इंचार्ज सीजीएम के तौर पर अब्दुल बासित तैनात थे. अब सोमवार को जयपुर में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण करेंगे. 20 दिसंबर को भांकरोटा में हुई दुखांतिका में अभी तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. चतुर्वेदी की प्रशासनिक क्षमताओं को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके थे. ऐसे में NHAI ने चतुर्वेदी को राजस्थान से विदा कर दिया है.

घटना स्थल पहुंचेगी जांच कमेटी:
बता दें कि कुछ देर बाद जांच कमेटी घटना स्थल पहुंचेगी. तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए कमेटी सदस्य मौका निरीक्षण करेंगे. कमेटी सदस्यों की ओर से प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जाएंगे. जांच कमेटी में RTO प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत, ADMआशीष कुमार, Ad.SP आलोक सिंघल, NHAI PD अजय आर्य, CMHO हंसराज भदालिया शामिल हैं.