IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा दांव, जानें प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा दांव, जानें प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला आज शुरू होने वाला है इससे पहले मैच को लेकर टॉस हो गया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया जवाब में गेंदबाजी करेगी. 

मुकाबले को लेकर प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा दांव है कि उन्होंने भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम में एक चेंज बताया है. पाक टीम में इंजरी के चलते बाहर हुए है जबकि फखर जमां की जगह इमाम उल हक की एंट्री हुई है. 

भारत की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा. 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवनः
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद