Delhi Election Results 2025: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते चुनाव

Delhi Election Results 2025: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हारे, BJP के तरविंदर सिंह मारवाह जीते चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने लग गए है. 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, तो एक सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की. दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव हुए थे. जिनके परिणाम आने शुरू हो गए है. आपको बता दें कि  दिल्ली में AAP को बड़ा झटका लगा है. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया हार गए है.भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह चुनाव जीत गए. इसी कड़ी में कोंडली से AAP के कुलदीप कुमार जीते है. जिसमें विश्वासनगर से भाजपा के ओमप्रकाश शर्मा जीते है. शालीमार बाग से भाजपा की रेखा गुप्ता जीती है. आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है. मतगणना के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए. हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 जगहों पर स्ट्रांग रूम बनाए गए है. काउंटिंग मॉनिटर करने के लिए 5 हजार लोगों की टीम तैनात की गई है. 

इस बार कम हुई वोटिंगः
पिछले 3 चुनावों के मुकाबले इस बार कम वोटिंग हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार 60.54% लोगों ने वोट डाले. साल 2013 में 65.63% वोटिंग हुई थी. 2015 में 67.12% और 2020 में 62.59% वोटिंग हुई थी. AAP ने 2013 में कांग्रेस के समर्थन से पहली बार सरकार बनाई थी. हालांकि गठबंधन नहीं चला और उसके बाद 2015 और 2020 में हुए चुनाव में AAP ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई.  

70 सीटों पर हुआ 60.54% मतदानः
5 फरवरी को 70 सीटों पर 60.54% मतदान हुआ था. वोटिंग के बाद 14 एग्जिट पोल में से 12 में भाजपा सरकार बन रही थी जबकि 2 एग्जिट पोल में केजरीवाल की सरकार बनने का अनुमान जताया गया. भाजपा की सरकार बनी तो दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी होगी. इससे पहले 1993 में भाजपा ने 49 सीटें जीतीं और 5 साल में 3 CM बनाए थे.