भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली की जीत पर जश्न, जेपी नड्डा बोले- दिल्ली के दिल में मोदी जी बसते हैं

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली की जीत पर जश्न, जेपी नड्डा बोले- दिल्ली के दिल में मोदी जी बसते हैं

नई दिल्ली : दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है. भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली की जीत पर जश्न पर भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विजयी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने देश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मैं दिल्ली की जनता का तहे दिल से बहुत-बहुत आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद देता हूं.

दिल्ली का यह चुनाव और लोकसभा के चुनाव में दिल्ली की जनता ने स्पष्ठ संदेश दिया है. लोकसभा की सातों सीटों और विधानसभा की 48 सीटों तक विजयश्री मिलना इस बात का प्रतीक है कि दिल्ली के दिल में मोदी जी बसते हैं.

पीएम मोदी भारत की राजनीति में परिवर्तन लेकर आए हैं. पीएम मोदी ने जो कहा वो किया और जो नहीं कहा वह भी करके दिखाया है. चुनावों में जीत का संदेश कट्टर बेईमानों को स्पष्ट संदेश देता है. AAP ने दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया है. आपदा झूठ की संपदा है लेकिन दिल्ली जी जनता ने इस बार इन्हें करारा जवाब दिया है.

कट्टर ईमानदार तो कट्टर बेईमान निकले. मैं दिल्ली की जनता से वादा करता हूं कि हम आपके विश्वास पर खरें उतरेंगे. एक समय था जब राजनीति का मतलब लोगों को लुभावने भाषण देना और वादे करना और फिर उन्हें भूल जाना होता था. 

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की राजनीति में बदलाव लाया और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति को जन्म दिया और जो कहा गया वह किया गया, जो नहीं कहा गया वह भी किया गया. मोदी की गारंटी है कि गारंटी पूरी होगी.

उन्होंने कहा कि एक पार्टी है जो अपने स्कोर में लगातार बनी हुई है. जब चुनाव आएगा तो परिणाम शून्य होगा. चाहे 2014 का लोकसभा हो, 2015 का विधानसभा हो, 2019 का लोकसभा हो, 2020 का विधानसभा हो, 2024 का लोकसभा हो या 2025 का विधानसभा हो, कांग्रेस शून्य रही है.