नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में दिल्ली की जीत पर जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में वियजी सभा को संबोधित करते हुए भारत माता के साथ यमुना मैया के जयकारे लगवाए. उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली से अपील की थी कि 21वीं सदी में बीजेपी को सेवा का अवसर दीजिए. दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए भाजपा को मौका दीजिए. मैं मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं.
दिल्ली ने दिल खोलकर हमें प्यार दिया है. आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और सुकून भी है. उत्साह विजय का है, सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है. आपने दिल खोलकर प्यार दिया, मैं दिल्लीवालों को नमन करता हूं. आपके इस प्यार को विकास के लॉन्ग रूट पर हम लौटाएंगे. दिल्ली के लोगों का ये प्यार ये विश्वास हम सभी पर एक कर्ज है. दिल्ली की डबल इंजन सरकार दिल्ली का डबल तेजी से विकास करके ये कर्ज चुकाएगी.
एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई:
आज की ये ऐतिहासिक विजय है, ये सामान्य विजय नहीं है. दिल्ली को लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई है, साथियों दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है. आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. इस नतीजे में भाजपा के कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत विजय को चार चांद लगा देता है. आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं. मैं भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को विजय की बहुत बधाई देता हूं. साथियों आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक दिल्ली की जनता है.
दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया:
दिल्ली के मालिक होने का जिन्हें घमंड था, उनका सच से सामना हो भी गया है. दिल्ली के जनादेश से स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्ट कट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है. दिल्ली की जनता ने मुझे लोकसभा चुनाव में कभी निराश नहीं किया है. 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने सभी 7 सीटों पर भाजपा को विजयी बनाया है. मैं देख रहा था कि देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं के दिल में भी एक पीड़ा थी. दिल्ली की पूरी तरह सेवा नहीं कर पाने की पीड़ा थी. लेकिन आज दिल्ली ने हमारी इस प्रार्थना को भी स्वीकार कर लिया है. 21वीं सदी में पैदा हुए युवा अब पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेंगे.
हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में इतिहास रच गया है:
आज के नतीजे दिखाते हैं कि देश को भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार पर कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में उस जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया, फिर महाराष्ट्र में नया रिकॉर्ड बनाया. अब दिल्ली में एक नया इतिहास रचा गया है. दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है, ये लघु भारत है. दिल्ली एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को जीती है. दिल्ली में दक्षिण भारत के लोग भी हैं, पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के लोग हैं. आज इसी विविधता वाली दिल्ली ने भाजपा को प्रचंड जनादेश दिया है. दिल्ली का ऐसा कोई क्षेत्र या वर्ग नहीं जहां कमल न खिला हो. हर भाषा बोलने वाले और हर राज्य के लोगों ने दिल्ली में भाजपा को आशीर्वाद दिया है.