नई दिल्लीः दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड़ बहुमत के साथ जीत हासिल की है. 27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली में वापसी की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर बाजी मारी. दिल्ली की राजनीति में सिख और पंजाबी समुदाय प्रभावशाली है. 70 सीटों वाली दिल्ली में 20 सीटों पर मतदाता प्रभावित करते है. बीजेपी को इन 20 में से 17 सीटों पर जीत मिली है.
सिर्फ तिलक नगर, करोल बाग और पटेल नगर में जीत नहीं मिली. 2015 और 2020 के चुनाव में भाजपा यहां सिर्फ 2 ही सीटें जीत सकी थी. सिख और पंजाबी वोटबैंक अपने पाले में लेना भाजपा की बड़ी कामयाबी रही है.
दिल्ली में भाजपा की जीत में किसका साथ !
— First India News (@1stIndiaNews) February 13, 2025
27 साल बाद भाजपा ने दिल्ली में की वापसी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर मारी बाजी, दिल्ली की राजनीति में सिख...#Delhi #FirstIndiaNews #BJP #DelhiElectionResults @BJP4Delhi pic.twitter.com/ENtwnca8Dj