उत्तर प्रदेश: यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं. भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने यह चुनाव जीत लिया है. आज सुबह 8 बजे से वोटों से गिनती शुरू हुई थी. कुछ ही घंटे बाद रिजल्ट सबके सामने आ गए. मिल्कीपुर में मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और बीजेपी के चंद्रभानु पासवान के बीच था. आपको बता दें कि इस चुनाव में भाजपा और सपा के बीच तगड़ा मुकाबला था.दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगाई थी.
अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के लिए भाजपा ने पुराने धुरंधरों के बजाय नए चेहरे चंद्रभानु पासवान पर दांव खेला था. समाजवादी पार्टी पहले ही सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को यहां से प्रत्याशी घोषित कर चुकी थी. अवधेश प्रसाद की तरह चंद्रभानु पासवान पासी समाज से आते हैं. वे रुदौली के परसौली गांव के निवासी हैं.
मिल्कीपुर सीट पर हुए बुधवार को हुए उपचुनाव में कुल 3.70 लाख मतदाताओं में से 65% से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में दर्ज किए गए मतदान से अधिक है. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान पूरा होने तक 65.35 % वोट पड़े. 2022 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर वोटिंग 60.23 % था.