जयपुरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा पाकिस्तान के लिए दिए गए बयान को भाजपा किसान मोर्चा ने राष्ट्रविरोधी बताया है. भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने बताया कि टिकैत का बयान देश के आतंकवादी रूपी घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. टिकैत ने आतंकी हमले में जान गवाने वाले निर्दोष लोगों का अपमान किया है. उनके बयान से पाकिस्तान प्रेम झलक रहा है. भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने कहा कि भारत सरकार ने कठोर निर्णय लेते हुए पाकिस्तान के साथ राजनीतिक संबंध समाप्त कर दिए और सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.
नरेश टिकैत ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान के सभी लोग आतंकवादी नहीं है और भारत को पाकिस्तान का पानी बंद नहीं करना चाहिए. भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने कहा कि किसान मोर्चा नरेश टिकैत से पूछना चाहता हैं कि जो देश हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या करवा रहा है, उस देश का हुक्का-पानी को बंद क्यों न किया जाए? बार-बार भारत की पीठ में छुरा घोंपने वाले पाकिस्तान के प्रति प्रेम का आखिर क्या औचित्य है? यदि पाकिस्तान से इतना ही प्रेम है, तो नरेश टिकैत पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
भाजपा ने कहा कि आतंकी हमले में पर्यटकों से धर्म पुछकर गोली मारने वालों का समर्थन करने वाले नरेश टिकैत के बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. किसान मोर्चा देश के किसानों से मांग करता है कि ऐसे राष्ट्रविरोधी लोगों का बहिष्कार किया जाए. टिकैत को देश से माफी मांगनी चाहिए.