भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल अब पंजाब का सीएम बनने के लिए तलाश रहे रास्ते

भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा बयान, कहा- केजरीवाल अब पंजाब का सीएम बनने के लिए तलाश रहे रास्ते

नई दिल्ली: भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ा  बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं. वे दिल्ली में हारे हैं और उन्होंने पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. वे दिखाना चाहते हैं कि भगवंत मान फेल हो गए हैं, वहां भ्रष्टाचार है. 

वे वहां की बहनों को 1000 रुपये नहीं दे पा रहे हैं. यह सारा दोष भगवंत मान के सिर पर मढ़ा जाएगा. और विधायकों से कहलवाया जाएगा कि यहां के हालात बहुत खराब हैं. आप पंजाब को बचाइए, यह ड्रामा करने की तैयारी है. 

सत्ता के नशे में एक व्यक्ति क्या-क्या कर सकता है. यह शीशमहल के जरिए लोगों को दिखाया जाना चाहिए. बता दें कि मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं.