जयपुर: राजस्थान बीजेपी के भावी अध्यक्ष फिर से मदन राठौड़ होंगे.बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव में उनका ही इकलौता नामांकन पत्र भरा गया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रमुख नेता उनके प्रस्तावक बने. चुनाव प्रभारी गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने कहा कि नामांकन फॉर्म भरने का समय पूरा हो गया आज हमे पांच नामांकन फॉर्म के सेट मिले हैं जिनमे एक ही नाम मदन राठौड़ का है,कल औपचारिक घोषणा होगी.
संघ से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद तक का मदन राठौड़ का सफर सियासी संघर्षों से भरा रहा.मदन राठौड़ का फिर से प्रदेशाध्यक्ष बनना तय है.राठौड़ ने पहली बार 26 जुलाई 2024 को प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला था और महज 7 महीने में संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. मदन राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा ने हाल ही में विधानसभा उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था और 7 में से पांच सीटों पर सफलता मिली.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ उनका मजबूत तालमेल और पार्टी के भीतर प्रभावी पकड़ को देखते हुए हाईकमान ने उन्हें फिर से इस पद पर नियुक्त करने का मन बना लिया था. यही कारण है कि केवल मदन राठौड़ का ही नामांकन भरा गया अन्य किसी नेता अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. आज मदन राठौड़ ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा. पूरी पार्टी इस अवसर पर एक दिखी. चुनाव प्रभारी और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी के समक्ष मदन राठौड़ ने नामांकन पत्र भरा.रुपाणी ने कहा कि पांच पर्चे हमें मिले है,सभी आवेदन मदन राठौड़ के पक्ष में भरे गए.