बीजेपी की तिरंगा यात्रा, 15 मई को राजधानी जयपुर में होगा आयोजन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः भारतीय जनता पार्टी तिरंगा यात्रा की तैयारियों में जुटी हैं. जयपुर में 15 मई को यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा का स्वरूप गैर राजनीतिक होगा. जयपुर में अल्बर्ट हॉल से लेकर बड़ी चौपड़ तक यात्रा निकलेगी. सीएम भजन लाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख धर्मगुरु, संत महात्मा, सामाजिक व्यापारिक संगठन शामिल होंगे. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आमंत्रित किया है. बीजेपी जयपुर जिले ने तैयारियों को लेकर बैठक की.

पाकिस्तान के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के साहस को वंदन करने के लिए तिरंगा यात्राओं के आयोजन किए जा रहे. यात्रा के आयोजन के पीछे बीजेपी है लेकिन फ्रंट पर संदेश यही दिया गया है कि यात्रा गैर राजनीतिक होगी. जयपुर में 15 मई को अल्बर्ट हॉल से बड़ी चौपड़ तक यात्रा निकाली जाएगी. सुबह 11 बजे यात्रा का आगाज अल्बर्ट हॉल से होगा. सीएम भजन लाल शर्मा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रमुख नेता शामिल होंगे. तैयारियों के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर जयपुर जिले की बैठक हुई

बीजेपी के तिरंगा यात्रा के समन्वयक
भूपेंद्र सैनी और अंकित चेची को प्रदेश स्तरीय समन्वयक बनाया
जयपुर संभाग समन्वयक - पूर्व MLA रामलाल शर्मा
 विमल अग्रवाल, रघुनाथ नरेडी और प्रेम सिंह बनवासा
उदयपुर संभाग - पिंकेश पोरवाल, दिप्ती माहेश्वरी
पंकज बोराणा
जोधपुर संभाग - महेन्द्र कुमावत, राजेन्द्र बोराणा
 नारायण पुरोहित
भरतपुर संभाग - भानुप्रताप सिंह, डी.डी. कुमावत
 भगवान दास शर्मा
बीकानेर संभाग - विजेन्द्र पूनिया, विजय आचार्य
 महेश व्यास
कोटा संभाग - अनुसूईया गोस्वामी, हेमन्त विजयवर्गीय
 नरेन्द्र नागर
अजमेर संभाग- मोतीलाल मीणा,पुखराज पहाडिया
 नीरज जैन 

तैयारियों के मद्देनजर हुई बैठक में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी,अरुण चतुर्वेदी, सांसद मंजू शर्मा ,पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक महंत बाल मुकुंदाचार्य,पूर्व विधायक रामलाल शर्मा,पूर्व विधायक मोहन लाल गुप्ता, तीनों जिला अध्यक्ष अमित गोयल,राजेश गुर्जर , सुरेश बादलीवाल समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा के दौरान बीजेपी के झंडे बैनर नजर नहीं आएंगे केवल तिरंगा होगा साथ ही नजर आएंगे शहीदों के कट आउट नजर आयेंगे.