जयपुर: पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना मिली है. सूचना पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया है. बम की सूचना से PHQ में हड़कंप मचा गया. एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी.
पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. हालांकि पुलिस तुरंत ही फोन करने वाले युवक तक पहुंच गई. फोन करने वाला युवक एक शराबी निकला. पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शिप्रा पथ से युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं.
#Jaipur: पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना मामला
— First India News (@1stIndiaNews) January 26, 2025
सूचना पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा मौके पर, एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी सूचना, हालांकि पुलिस तुरंत ही पहुंची.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/4r2EH6eMhh