जयपुर: जयपुर मेट्रो के पहले व दूसरे चरण के बीच इंटरचेंज के लिए यात्रियों को दो स्थानों पर सुविधा मिलेगी. जिससे यात्री एक चरण से दूसरे चरण के बीच आवागमन कर सकेंगे. जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है. जल्द ही राज्य सरकार से स्वीकृति लेकर इसे केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा.
जानिए, इस डीपीआर में क्या है खास?
रेलवे की संस्था राइट्स की ओर से जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की फाइनल डीपीआर तैयार की गई है. इस डीपीआर में दूसरे चरण की लागत करीब 11 हजार 561 करोड़ रुपए आंकी गई है. दूसरा चरण 42.95 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें कुल 36 मेट्रो स्टेशन होंगे. इनमें सांगानेर चौराहा स्थित मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 स्थित मेट्रो स्टेशन ही भूमिगत होंगे, शेष सभी 34 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
दूसरे चरण में कहां-कहां दौड़ेगी जयपुर मेट्रो:
-दूसरे चरण में जयपुर मेट्रो टोंक रोड़ स्थित रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी
-जयपुर से टोंक की तरफ जाने पर रिंग रोड से कुछ पहले ही प्रहलादपुरा में जयपुर मेट्रो का पहला स्टेशन बनेगा
-वर्ष 2020 में तैयार डीपीआर में टोंक रोड पर सीतापुरा में पहला मेट्रो स्टेशन बनना था
-डीपीआर बनाने वाली संस्था राइट्स की ओर से किए गए सर्वे में रिंग रोड तक मेट्रो चलाने में अधिक यात्री भार मिलना सामने आया
-रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक मेट्रो चलाने से मेट्रो की कनेक्टविटी होगी
-मेट्रो की सीधी कनेक्टिविटी टोंक रोड पर आगे शिवदासपुरा,चाकसू सहित कई इलाकों से हो जाएगी
-इसी तरह रिंग रोड के कारण रिंग रोड से लगते आगरा रोड व उसके आस-पास के इलाके की भी मेट्रो से कनेक्टिविटी होगी
-दूसरी तरफ रिंग रोड के कारण ही अजमेर रोड की भी मेट्रो से कनेक्टिविटी हो जाएगी
-हांलाकि पहले चरण में पैकेज वन डी में दो सौ फीट बायपास चौराहे तक निर्माणाधीन कोरिडोर के कारण भी अजमेर रोड से मेट्रो की कनेक्टिविटी होगी
-पहले चरण व दूसरे चरण दोनों को मिलाकर देखें तो तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों टोंक रोड,अजमेर रोड और आगरा रोड की मेट्रो से कनेक्टिविटी होगी
-प्रहलादपुरा से जयपुर मेट्रो अगले मेट्रो स्टेशन सहारा सिटी जाएगी
-यहां से जयपुर मेट्रो मेट्रो स्टेशन बीलवा कलां, बीलवा, गोनेर मोड, सीतापुरा, जेईसीसीसी, कुंभा मार्ग व हल्दीघाटी मार्ग, पिंजरापोल गौशाला तक जाएगी
-इस पूरे रूट पर मेट्रो एलिवेटेड कोरिडार पर ही दौड़ेगी
-पिंजरापोल गौशाला और सांगानेर फ्लाईओवर के बीच मेट्रो कोरिडोर एलिवेटेड से भूमिगत हो जाएगा
-यहां सांगानेर चौराहे पर मेट्रो का भूमिगत स्टेशन होगा
-यहीं से भूमिगत मेट्रो कोरिडोर सांगानेर एयरपोर्ट के प्रस्तावित टर्मिनल 3 तक जाएगा
-टर्मिनल 3 पर पर भी मेट्रो का भूमिगत स्टेशन प्रस्तावित है
-टर्मिनल 3 से मेट्रो भूमिगत कोरिडोर में ही स्टेट हैंगर से होती हुई टोंक रोड पर आ जाएगी
-यहां से मेट्रो स्टेशन बी टू बायपास, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, गांधी नगर, नेहरू पैलेस ,रामबाग,नारायण सिंह सर्किल, सवाई मानसिंह अस्पताल,अशोक मार्ग, गवर्नमेंट हॉस्टल, -खासाकोठी होते हुए मेट्रो कलेक्ट्रेट मेट्रो स्टेशन पहुंचेगी
-यहां से पानीपेच, अंबाबाड़ी, भवानी निकेतन,सेक्टर 2, विद्याधर नगर,वीकेआई रोड नंबर 5,
-रोड नंबर 9,रोड नंबर 14,हरमाड़ा,हरमाड़ा घाटी,टोड़ी मोड़ मेट्रो स्टेशन तक पहुंचेगी
-दूसरे चरण के मेट्रो रूट की की कुल लंबाई 42.95 किलोमीटर होगी
-इसमें से करीब 3 किलोमीटर लंबाई में ही मेट्रो भूमिगत कोरिडोर में दौड़ेगी
पहले चरण में जयपुर मेट्रो वर्तमान में बड़ी चौपड़ से लेकर मानसरोवर तक दौड़ रही है. अजमेर रोड दो सौ फीट बायपास चौराहे तक मेट्रो के विस्तार का काम चल रहा है. जयपुर मेट्रो में सवारी करने वाले यात्री पहले चरण से दूसरे चरण के बीच अपने गंतव्य के अनुसार मेट्रो लाइन का इंटरचेंज कर सके, इसके लिए दूसरे चरण की फाइनल डीपीआर में दो स्थान प्रस्तावित किए गए हैं.
मेट्रो यात्री किस तरह कर सकेंगे इंटरचेंज:
-मेट्रो के दोनों चरणों का दो स्थानों पर होगा इंटरचेंज
-यहां से यात्री एक चरण से दूसरे चरण के बीच कर सकेंगे आवागमन
-पहला इंटरचेंज होगा दूसरे चरण में प्रस्तावित खासाकोठी मेट्रो स्टेशन पर
-इस स्टेशन को रेलवे स्टेशन स्थित मेट्रो स्टेशन से किया जाएगा कनेक्ट
-इन दोनों मेट्रो स्टेशनों को 650 मीटर लंबे फुट ओवरब्रिज से किया जाएगा कनेक्ट
-फुट ओवरब्रिज के माध्यम से यात्री दोनों मेट्रो स्टेशनों के बीच कर सकेंगे आवागमन
-इसी तरह मेट्रो यात्री चांदपोल मेट्रो स्टेशन पर भी कर सकेंगे इंटरचेंज
-इसके लिए दूसरे चरण के गवर्नमेंट हॉस्टल स्थित मेट्रो स्टेशन से निकलेगी लाइन
-इस मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की निकलेगी अलग लाइन
-यह मेट्रो लाइन चांदपोल तक जाएगी जहां बनेगा एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन
-यहां स्थित भूमिगत मेट्रो स्टेशन के ऊपर बनेगा एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन
-दोनों स्टेशन के बीच यात्री एस्केलेटर,लिफ्ट आदि से कर सकेंगे आवागमन
-इस तरह यहां पर भी एक से दूसरे चरण में इंटरचेंज की मिलेगी सुविधा
-जिन यात्रियों के पास सामान अधिक नहीं होगा वे कर सकेंगे उपयोग
-खासाकोठी स्टेशन पर उतर कर इंटरचेंज का कर सकेंगे उपयोग
-जिन यात्रियों के पास सामान अधिक होगा वे गवर्नमेंट हॉस्टल से होंगे डायवर्ट
-वे सीधे रेलवे स्टेशन जाने के लिए यहां से दूसरी मेट्रो लाइन के लिए होंगे डायवर्ट