शादी के दिन उठी बेटी की अर्थी, परिवार में पसरा मातम, परिजनों ने निकाली आक्रोश रैली

डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में एक बेटी की शादी के दिन ही अर्थी उठी. शादियों की खुशियों वाले परिवार में मातम पसरा. लोगों ने सागवाडा उपखंड मुख्यालय पर आक्रोश रैली निकाली और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ऐसे में प्रशासन ओर पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सरोदा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी नारायणलाल प्रजापत की बेटी नेहा प्रजापत का शव कल शुक्रवार को घर से कुछ दूर कुएं में मिला था. सागवाड़ा अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था. नेहा की आज शनिवार को शादी होने वाली थी. घर में बारात आने वाली थी. लेकिन शादी वाले दिन की उसको अर्थी उठी. पूरे गांव और  परिवार में मातम पसर गया. शिवराजपुर गांव के लोग आज शनिवार को सागवाड़ा अस्पताल के मोर्चरी पहुंचे. वही नेहा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. 

रैली गोल चौराहे से सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस पहुंची. महिलाओं ने कहा कि बेटी नेहा शादी को लेकर खुश थी. गुरुवार शाम को बैंड बाजे ओर धूमधड़ाके के साथ बिंदोरी भी निकाली गई. पिता नारायणलाल ने बेटी नेहा की हत्या कर शव कुएं में फेंकने का शक जताया. कॉल डिटेल निकालकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी. तहसीलदार गोगाराम मीणा ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.