VIDEO: विधानसभा का बजट सत्र; कांग्रेस विधायक दल की हुई बैठक, सदन में सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बजट सत्र को लेकर विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें विपक्ष ने बजट सत्र में सरकार को सदन में घेरने की रणनीति पर मंथन किया. साथ ही विधायक मुकेश भाकर के विधानसभा से निलंबन को समाप्त करने पर भी सहमति बन गई है.

विधानसभा के बजट सत्र का कल से आगाज होने जा रहा है. सदन की कार्यवाही सुचारु रुप से चले इसको लेकर पक्ष और विपक्ष के विधायक दल की अहम बैठक हुई. विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर मंथन किया गया. जिसमें जिले-संभाग समाप्त करने, इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने,बिगड़ती कानून व्यवस्था और कांग्रेस  विधायकों को सरकारी समारोह और विकास कार्यों का नाम पट्टिका में तवज्जों नहीं देने जैसे मुद्दे सदन में उठाने का फैसला किया गया.

वहीं विधानसभा शुरु होने से पहले गतिरोध सदन में नहीं बने इसके लिए विधायक मुकेश भाकर के निलंबन को समाप्त करने पर भी सहमति बन गई. कल भाकर के निलंबन को समाप्त करने के लिए सदन में प्रस्ताव लाया जाएगा. उससे पहले आज भाकर स्पीकर से मिले औऱ फिर उन्हें विधानसभा में जाने की अनुमति भी मिल गई. निलंबन समाप्त का प्रस्ताव आने तक भाकर अब कल लॉबी से सदन की कार्यवाही देख सकते है. पिछले सेशन में भाकर को  6 माह के लिए निलंबित किया गया था. जिसकी मियाद 5 फरवरी को समाप्त होनी थी. लेकिन दोनों पक्षों ने बातचीत के जरिए पहले ही निलंबन समाप्त करने का फैसला कर लिया.

 

भले ही दोनों पक्ष सदन शांतिपूर्ण चलने का दावा कर रहे हो. लेकिन विपक्ष का कईं मसलों को लेकर सदन में हमलावर रहेगा. ऐसे में सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार है.