राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी, प्रश्नकाल में जनहित के मुद्दों की गूंज, जानिए क्या सवाल और क्या जवाब रहे?

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. कृषि विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब हो रहे है. प्रदेश में बिजली के उत्पादन के मामले में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने प्रश्न पूछते हुए कहा कि जवाब अलग-अलग यूनिट में बताया जा रहा. मंत्री हीरालाल नागर कागज खंगालने लगे, तो धारीवाल ने कहा-'आप बाद में यूनिट कन्वर्ट करके भेज देना. अभी आप मेगावाट में कन्वर्ट नहीं कर पाओगे. पैदावार से ज्यादा खपत है तो कितनी बिजली खरीदी कितना भुगतान किया? मंत्री हीरालाल नागर ने कहा-जहां कमी पड़ती है तो खरीद करके उपलब्ध कराते है. लघु अवधि निविदा में खरीद की. धारीवाल ने कहा-'मेरे सवाल का जवाब नहीं दे पा रहे. नेता प्रतिपक्ष जूली भी इस प्रश्न के दौरान बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे. स्पीकर ने कहा कि मैं एक प्रश्न को 10 मिनट से ज्यादा नहीं दे पाऊंगा. ज्यादा जवाब चैंबर में आकर पूछ लेना. अगर 10 मिनट में जवाब नहीं आ पा रहा तो एक घण्टे में भी नहीं आएगा.

प्रदेश में मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का मामला: 
प्रदेश में मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना के मामले में विधायक रफीक खान के प्रश्न का जवाब मंत्री अविनाश गहलोत ने  देते हुए कहा कि इस योजना के कारण किसी भी छात्र का भविष्य खराब नहीं हुआ. लक्ष्य 30 हजार का है, 67427 आवेदन आ चुके है. अविनाश ने कहा-'विधायक पहले मेरा जवाब सुने. 30 हजार का लक्ष्य 100 फीसदी पूरा करेंगे. नए दिशा निर्देश के कारण कुछ देरी हुई. विधायक रफीक खान ने कहा-'2024 जुलाई तक कोई भुगतान नहीं किया. अब मंत्री सदन में लीपापोती कर रहे है. मंत्री अविनाश ने कहा-'आपकी सरकार के समय जो भुगतान बाकी था वह भी किया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले-'मंत्री प्रश्न का जवाब नहीं दे रहे. जून जुलाई में भुगतान होना चाहिए था, अब तक नहीं किया. दोषियों पर क्या कार्रवाई करेंगे? विधानसभा में इस प्रश्न पर हंगामे की स्थिति हुई. मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं है. अविनाश गहलोत व टीकाराम जूली में बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष जूली बोले अध्यक्ष जी जवाब दिलाओ. विधानसभा अध्यक्ष बोले जवाब हो गया.

फलौदी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों का मामला:
फलौदी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त पदों के मामले में विधायक पब्बा राम बिश्नोई के प्रश्न का जवाब मंत्री मदन दिलावर ने दिया. कहा कि शिक्षकों की उपलब्धता के आधार पर रिक्त पद भरे जाएंगे. इंग्लिश मीडियम स्कूलों को लेकर मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने बहुत अन्याय किया था. सिर्फ स्कूल खोल दी गई शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जवाब तो दे नहीं रहे सिर्फ भाषण दे रहे. आपकी सरकार को डेढ़ साल हो गए अभी तक समीक्षा नहीं कर पा रहे.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फर्जी भुगतान का मामला: 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के फर्जी भुगतान के मामले में विधायक केसाराम के प्रश्न का जवाब मंत्री गौतम देक ने दिया. मंत्री ने स्वीकार किया कि 'अपात्र व्यक्तियों को भुगतान किया गया. कई ऐसे व्यक्तियों को चयनित कर लिया जो संबंधित गांव के निवासी नहीं है. 13858 व्यक्तियों के नाम चयनित कर लिए जो इन गांव में रहते ही नहीं. जिन अपात्र व्यक्तियों को अनुचित लाभ दिया गया, 13720 संबंधित गांव के निवासी नहीं है. यह सारा काम पिछली सरकार के समय हुआ है. जिला कलेक्टर पाली के निर्देश पर अलग-अलग FIR दर्ज कर दी गई. जिन अपात्र व्यक्तियों के खातों में पैसा गया है उनसे शीघ्र वसूली की जाएगी. विधायक केसाराम चौधरी ने पूछा. क्या फर्जी नाम जोड़ने वाले अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी? मंत्री गौतम दक ने कहा-'जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि क्या सरकार पूरे प्रदेश में इस मामले की जांच कराएगी. मंत्री गौतम दक ने कहा कि हमें चार जिलों की शिकायतें प्राप्त हुई. चारों जगह FIR दर्ज है सख्त कार्रवाई होगी और वसूली भी की जाएगी.