81000 भर्ती परीक्षाओं का किया कैलेंडर जारी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दे रहे हैं राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा में जवाब

जयपुर: राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जवाब दे रहे हैं. विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में 59 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है, जो DOP की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 172990 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. 81000 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है. विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार, महंगाई, सांप्रदायिक दंगों में नंबर वन रही. पेट्रोल-डीजल कीमतों में नंबर वन,महंगाई में नंबर वन,बिजली की कीमतों में नंबर वन रही. पसीना मेरे जीवन का सोपान है और यही मेरे जीवन का आधार है आपकी तरह होटल में नहीं रुका हूं मैं. एक-एक साल तक होटल में नहीं रुका, यह पसीना किसान के बेटे का है. मैं ब्याज भी सूद समेत चुकता हूं, यह गलतफहमी निकाल देना. पशु बीमा योजना हमने दी आपने नहीं दी. हमारी अन्नपूर्णा योजना का नाम किसने बदला. इन्होंने तो हमारी राजस्थान नहर का नाम भी इंदिरा गांधी नहर कर दिया.

यमुना से राजस्थान की शेखावाटी को 1917 क्यूसेक पानी मिलेगा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि ERCP के MOU की बार-बार बात करते हैं, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. योजना का काम धरातल पर शुरू हो गया है. यह 70 साल में यमुना का पानी नहीं ला सके और हम लेकर आ रहे हैं बिना पसीना पानी नहीं लाया जा सकता. डोटासरा जी जहां जाते हैं गमछा फिराते हैं लेकिन हरवा कर आ जाते हैं. हरियाणा में भी गमछा फिराया था लेकिन जितवा नहीं पाए. आप यमुना के जल को नहीं रोक पाओगे. यह राजस्थान की जनता को मिलकर रहेगा. डोटासरा जी यह तो बता दें कि वह हरियाणा के घोषणा पत्र के साथ थे या राजस्थान की जनता के साथ. यमुना से राजस्थान की शेखावाटी को 1917 क्यूसेक पानी मिलेगा.

राजस्थान और पूरे देश से कांग्रेस होने वाली है भस्म:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान और पूरे देश से कांग्रेस भस्म होने वाली है. दिल्ली का परिणाम आने वाला है. कांग्रेस जीरो से आगे बढ़ जाए तो देख लेना. 1 साल का दर्द है 5 साल बाद यह सदन में नजर नहीं आएंगे. मैंने नेता प्रतिपक्ष को हमारे कामों की आलोचना करते हुए सुना है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार के सफर का 1 वर्ष हुआ है. यह तो 1 वर्ष का दर्द है 5 साल बाद सदन में यह लोग नजर नहीं आएंगे. इनकी संख्या बहुत कम होगी. यह नजर नहीं आएंगे और मेरी बात को लिख लीजिए. धारीवाल जी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप भी लिख लीजिए की 4 साल बाद सदन में नजर नहीं आएंगे. 

किसान को 70 साल तक लूटा:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं किसान कौम से आता हूं और किसान के दर्द को जानता हूं. किसान को 70 साल तक लूटा गया. यह किसान का बेटा है जिस भाव और भावना से इस किसान के बेटे को समर्थन दिया है. मैं राजस्थान की 8 करोड़ जनता की बात को पूरा करके ही रहूंगा. यह किसान की बात सुनना नहीं चाहते. किसानों के मामले में जब इनका नेता ही झूठ बोलता है तो यह भी बोलेंगे. 

प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की विदाई बड़े धूमधाम से की:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की विदाई बड़े धूमधाम से की. उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेता को भी दिखा दिया, जवाब दें कितनी सीट आई. प्रदेश अध्यक्ष के बड़े-बड़े गमछे घूम रहे थे अब सीट पर नजर नहीं आ रहा है. यह तो बताओ मोरिया किसका बोला और कितनी बार बोला. 7 में से 1 सीट विधानसभा में आई. राजस्थान की जनता ने आपको आइना दिखा दिया है. यह एक जिले का नहीं सात संभागों का चुनाव था. कांग्रेस को मंथन करने की आवश्यकता है लेकिन आज वह सुनना नहीं चाहते. तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं. कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है.

किसानों के लिए MSP की सीमा बढ़ाई: 
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2025-26 में 85716 करोड़ रुपए आने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि डोटासरा जी अब तो मेज थपथपा दो. प्रधानमंत्री मोदी को केंद्रीय बजट के लिए विशेष धन्यवाद दिया. राजस्थान में भी जिनकी 12 लाख तक की आमदनी है. उन्हें टैक्स नहीं देना होगा, मोदी जी ने कितना बड़ा काम किया है. ज्यादा पैसा आएगा तो ज्यादा खर्च भी होगा और वह राजस्थान की अर्थव्यवस्था के काम में आएगा. अन्नदाताओं और किसानों के लिए MSP की सीमा को बढ़ाया गया. कांग्रेस सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी है इन्होंने उन्हें हमेशा लड़ाने का काम किया है.